महिला सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी के आरोप में चर्चित कुली धर्मा गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पटना | 3 अगस्त 2025: पटना जंक्शन से चर्चित कुली धर्मनाथ उर्फ धर्मा को महिला पुलिस अफसर से बदसलूकी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धर्मा पर आरोप है कि उसने महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी को धमकी दी और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया।

क्या है पूरा मामला

शनिवार को ट्रेन नंबर 3288 में चेन पुलिंग की घटना हुई, जिसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी ने धर्मा के भतीजे रूपेश कुमार को पकड़कर उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया। इसी बात से नाराज होकर धर्मा खुद मौके पर पहुंचा और सब इंस्पेक्टर से बहस करने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धर्मा ने गुस्से में कहा –
“फाइन की हो, छोड़ेंगे नहीं… दियारा में रहती हो, वहां से उठवा लेंगे।”

महिला सब इंस्पेक्टर ने इस धमकी की शिकायत जीआरपी थाने में की, जिसके बाद आरोपी धर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पूर्व में भी विवादों में रहा है धर्मा

धर्मनाथ उर्फ धर्मा का नाम पहले भी विवादों में रहा है। करीब दो महीने पहले उस पर तत्काल टिकट के विवाद में एक यात्री के साथ मारपीट करने का आरोप लग चुका है। उस केस में उस पर रंगदारी और मारपीट की धाराएं लगी थीं। बताया जाता है कि वह काउंटर नंबर 14 पर दबदबा रखता था और किसी को टिकट नहीं कटवाने देता था।

धर्मा को कैसे मिला था सुरक्षा कवच

धर्मा को पटना जंक्शन पर 27 अक्टूबर 2013 के सीरियल ब्लास्ट के बाद सुरक्षा दी गई थी। उस दिन गांधी मैदान में तत्कालीन बीजेपी प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान कई धमाके हुए थे, जिनमें एक विस्फोट पटना जंक्शन के शौचालय में भी हुआ था।

घटना के वक्त धर्मा वहीं मौजूद था। उसने गंभीर रूप से घायल एक युवक को बाहर निकाला था, जिसकी पहचान बाद में आतंकी इम्तियाज अहमद के रूप में हुई थी। उसी घटना के बाद धर्मा को एक GRP और एक सशस्त्र बिहार पुलिस जवान की स्थायी सुरक्षा दी गई थी।

पुलिस का बयान

GRP थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला अफसर के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है और आरोपी पर बदसलूकी, धमकी और शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *