सहरसा, 17 जुलाई 2025: सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला मोहल्ले में मंगलवार देर रात दो परिजनों के बीच हुए विवाद में चाकू लगने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के पीछे आपसी कहासुनी को कारण माना जा रहा है, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के सईद को किसी बात को लेकर उसके भतीजे ने चाकू से घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आई सईद की पत्नी रुबीना खातून पर भी हमला किया गया। इसके बाद जब सईद के रिश्तेदार रफीक ने हस्तक्षेप किया, तो उनके गले पर भी चाकू से प्रहार किया गया। उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


