बिहार में भारी बहुमत से बनेगी NDA सरकार : श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार

भागलपुर। श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। वे शनिवार को भागलपुर पहुंचे, जहां स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान मंत्री ने भागलपुर में श्रावणी मेला की तैयारियों, बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूर्व तैयारी और अन्य प्रशासनिक विषयों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है और सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि समय से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं।

मीडिया से बातचीत में जब भागलपुर में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर सवाल पूछा गया तो मंत्री संतोष कुमार ने कहा, “पहले तो काम ही नहीं होता था, अब भले ही रफ्तार थोड़ी धीमी हो, लेकिन काम तो हो रहा है। यह बदलाव की दिशा में सकारात्मक संकेत है।”

प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए को विधानसभा चुनाव के लिए विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जनता का विश्वास गठबंधन के साथ है और विकास के मुद्दों पर सरकार को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जयप्रकाश नारायण आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वालों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है और सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading
    गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

    Share बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *