
भागलपुर। विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और विभागीय अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को समीक्षा भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला प्रारंभ होने से कम-से-कम पांच दिन पहले सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार का श्रावणी मेला और अधिक व्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा। विशेष रूप से रुकने और विश्राम की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दो जर्मन हैंगर पंडाल बनवाए जा रहे हैं, जिनमें पर्याप्त संख्या में श्रद्धालुओं के ठहराव की समुचित व्यवस्था होगी।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सुसंगठित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और वाहनों का आवागमन सुगमता से हो सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण, पथ निर्माण विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सभी विभागों को उनके दायित्व स्पष्ट रूप से सौंपे गए और उनके क्रियान्वयन की समयसीमा भी तय की गई।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रावणी मेला के दौरान भागलपुर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, व्यवस्थित और भक्तिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।