IMG 4923
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 11 जून 2025 —

राजधानी पटना में आज BPSC TRE 3 (शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री की गाड़ी के आगे लेटकर अपना विरोध दर्ज कराया और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।

समारोह में पहुंचे थे शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री

घटना उस वक्त घटी जब शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजकीय उर्दू पुस्तकालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से निकलने के बाद जैसे ही शिक्षा मंत्री वहां से बाहर निकले, पहले से मौजूद TRE 3 के अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया।

सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग थी कि TRE 3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए। उनका आरोप है कि लंबे समय से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों की उपेक्षा हो रही है। इस दौरान अभ्यर्थी “सरकार हाय-हाय” और “शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो” जैसे नारों के साथ शिक्षा मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए और रास्ता रोक दिया।

सुरक्षा कर्मियों ने हालात संभाले

स्थिति तनावपूर्ण होती देख मौके पर मौजूद सुरक्षा बल सक्रिय हो गए और किसी तरह शिक्षा मंत्री की गाड़ी को वहां से सुरक्षित निकाला। हालांकि, इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और भारी भीड़भाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

प्रशासन और सरकार पर सवाल

TRE 3 के अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग उठा रहे हैं, लेकिन अब तक न तो सरकार और न ही शिक्षा विभाग ने उनकी बात सुनी। आज का विरोध प्रदर्शन इसी निराशा और आक्रोश का परिणाम था।