Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“मुख्यमंत्री आवास का इलाका भी नहीं है सुरक्षित”: तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तीखा हमला

ByLuv Kush

जून 11, 2025
tejaswi yadav

पटना, 11 जून 2025 —

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने बिहार की कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े किए।

“सरकार का मुंह काला, गलियों का रंग लाल”

तेजस्वी यादव ने कहा, “सरकार का मुंह काला है और गलियों व अखबारों का रंग लाल।” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह मौन हैं। तेजस्वी ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं संभल रहा। बिहार जैसे संवेदनशील राज्य को आज भ्रष्ट रिटायर्ड अफसर चला रहे हैं।”

मुख्यमंत्री आवास के पास भी नहीं बची सुरक्षा

तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री आवास का इलाका भी सुरक्षित नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जब राजधानी और वीआईपी इलाकों की सुरक्षा का यह हाल है, तो आम जनता की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

“पुलिस फेल, गरीबों को बना रही शिकार”

तेजस्वी ने पुलिस प्रशासन पर भी निशाना साधा और कहा कि “बिहार पुलिस पूरी तरह से फेल हो चुकी है। असली अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस सिर्फ गरीबों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है। वसूली में व्यस्त है।”

“बिहार अशिक्षा और पलायन का केंद्र बन गया है”

तेजस्वी यादव ने बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन में 11 साल केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार रही, इसके बावजूद बिहार में सबसे ज्यादा पलायन हुआ है। बिहार अशिक्षा में अग्रणी बन गया है और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।”

“जनता बदलाव चाहती है”

अपने संबोधन के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता एक ऐसी सरकार लाना चाहती है जो उन्हें पढ़ाई, दवाई और रोज़गार दे सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *