Screenshot 2025 06 11 14 47 51 150 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सिल्क सिटी भागलपुर के बुनकरों, कारीगरों और सिल्क उद्योग से जुड़े लोगों के लिए नई उम्मीदों की किरण जगा दी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भागलपुर को पीएम मित्र योजना के अंतर्गत मेगा टेक्सटाइल पार्क में शामिल करने की मांग की है। उनकी इस पहल से वर्षों से उपेक्षा झेल रहे बुनकर समाज में एक बार फिर सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है।

चिराग पासवान ने कहा कि भागलपुर का रेशमी वस्त्र उद्योग ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जो आज कई समस्याओं से जूझ रहा है। बुनकरों को कच्चे माल की आपूर्ति, उत्पाद की मार्केटिंग और रोजगार के अभाव जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

हर चुनाव में बुनकरों को केवल आश्वासन ही मिलता रहा है, लेकिन इस बार चिराग पासवान की सक्रियता से लोग उम्मीद कर रहे हैं कि भागलपुर को देश के अन्य टेक्सटाइल हब के बराबरी पर लाया जाएगा।

अगर भागलपुर को मेगा टेक्सटाइल पार्क का दर्जा मिलता है, तो इससे स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और परंपरागत उद्योगों को नई पहचान मिलेगी।

भागलपुर के बुनकरों ने चिराग पासवान के इस प्रयास का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री से जल्द निर्णय की अपील की है।