पटना।निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को छपरा नगर निगम के लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी नगर निगम परिसर में ही हुई।
जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त प्रभारी सफाई निरीक्षक राजनाथ राय ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सूर्य मोहन यादव उनके भविष्य निधि और ग्रेच्युटी भुगतान के एवज में 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी टीम ने कार्रवाई करते हुए लिपिक को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।