Crime news Murder 5
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 11 मई: रविवार देर रात भागलपुर के घंटाघर चौक पर बाइक की मामूली टक्कर एक बड़े विवाद में तब्दील हो गई। स्टेशन जा रही एक युवती और उसके भाई की बाइक की टक्कर तीन युवकों की बाइक से हो गई। आरोप है कि टक्कर के बाद तीनों युवकों ने बहन और भाई दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने जब हस्तक्षेप किया, तो युवक उनसे भी उलझ गए। इसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया।

एक युवक निकला पुलिसकर्मी का बेटा, पक्षपात के आरोप

स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले तीनों युवक नशे में थे। उनमें से एक युवक तिलकामांझी थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी का बेटा है। दुकानदारों ने आशंका जताई कि पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है।

हालांकि, जोगसर पुलिस के अनुसार, सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें केवल एक दुकानदार नशे की हालत में पाया गया। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

दोनों पक्षों ने दर्ज नहीं कराया मामला

सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर आपसी सहमति से किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं कराने की बात कही है।

स्थानीय लोगों में नाराजगी

इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों में असंतोष है। उनका कहना है कि अगर पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करती है, तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।