Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लोन के नाम पर ठगी, दोस्त को झांसे में ले ऐंठ लिए साढ़े 8 लाख रुपए और फिर…

ByLuv Kush

मार्च 14, 2025
IMG 2049

बिहार के बक्सर (Buxur) जिले से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को झांसे में लेकर उसकी दुकान पर 10 लाख का लोन (Loan) पास कराया और साढ़े 8 लाख रुपये हड़प कर लिए। वहीं जब लोन चुकाने की बारी आई तो वह मुकर गया। वहीं इसके बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ।

दोस्त को ऐसे झांसे में लिया 
दरअसल, बक्सर शहर के कोईरपुरवा निवासी हासिम आलम के साथ यह धोखा हुआ है। बताया जा रहा है कि हासिम के दोस्त रामदास प्रधान ने 2023 में उसकी दुकान पर 10 लाख का मुद्रा लोन पास करा लिया। रामदास ने यह कहते हुए हासिल को झांसे में लिया कि उसे टेंडर के लिए पैसे की जरूरत है। उसने कहा कि वह लोन की रकम लौट देगा। वहीं लोन पास होने के बाद रामदास ने 8 लाख 60 हजार रुपए हासिम से ले लिए।

लोन देने की बारी आई तो मुकरा
इसके 4-5 महीने बाद जब लोन लौटाने की बारी आई तो उसने साफ मना कर दिया। हासिम ने कई बार लोन की रकम वापस करने का आग्रह किया लेकिन वह नहीं माना। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। लेकिन जब पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद टाउन थाने में मामला दर्ज हुआ। फिलहाल बक्सर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *