बिहार विधानसभा (Bihar Vidhn Sabha) के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (Nand Kishore Yadav) ने देश-प्रदेश के लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली आपसी सछ्वाव और प्रेम का पर्व है।
नंदकिशोर यादव ने गुरूवार को कहा कि होली के दिन लोग गिले-शिकवे को भूलकर गले मिलते हैं और आपसी संबंधों में स्नेह, सम्मान और प्यार का संचार होता है। होली रंग और उमंग का त्योहार है। यह हिंदू धर्म संस्कृति को चटख रंगों के साथ नूतन रूप-स्वरूप प्रदान करता है। यह समरसता का प्रतीक है। यह असत्य पर सत्य का और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है।
यादव ने कहा कि समरसता और सछ्वाव के इस पावन पर्व पर इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा कुछ न करें जिससे दूसरों को कष्ट हो और उसकी भावना का ठेस लगे। उन्होंने कहा कि प्रेम और भाईचारा ही होली का मूल मंत्र है। कृत्रिम गुलाल की जगह लोगों को प्रेम और श्रद्धा के रंग और गुलाल से सराबोर करें। देश-प्रदेश के लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। बहुत- बहुत अभिनंदन।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.