“बिहार के साथ सौतेला व्यवहार न करें PM मोदी”, प्रधानमंत्री के दौरे पर तेजस्वी का तंज, कहा- हमारी पुरानी मांगों को पूरा करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए 15 नवंबर को बिहार के जमुई का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का दो दिन के अंदर यह दूसरा बिहार दौरा है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आए उनका स्वागत है। इसमें कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन बिहार की पुरानी मांगों को पूरा करना चाहिए। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और जातीय जनगणना पूरे देश में करने की मांग हमारी है।

‘देश में जाति आधारित जनगणना करवाई जाए’
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री से बिहार के लिए विकास के लिए यह डिमांड रखना चाहिए। उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। बिहार ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है तो बिहार के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए। बिहार की जो पुरानी मांग रही है, विशेष दर्जा देने की या विशेष पैकेज देने की, कम से कम वो काम तो होना ही चाहिए। प्रधानमंत्री आ रहे हैं, मुख्यमंत्री उनसे मिल भी रहे हैं तो मुख्यमंत्री को उनसे बोलना चाहिए कि देश में जाति आधारित जनगणना करवाई जाए।

वहीं, राजद नेता ने दावा किया है कि झारखंड में पहले चरण के चुनाव से साफ हो गया है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *