Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कल से इंटर और 19 से शुरू होगी मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा

ByLuv Kush

नवम्बर 10, 2024
IMG 6935 jpeg

बिहार बोर्ड से इंटर और मैट्रिक की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट के लिए यह काफी काम कि खबर है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा की तिथि पहले ही जारी कर दी है। घोषित तिथि के अनुसार इंटर की सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगी। जबकि मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी।

मैट्रिक में 15 लाख व इंटर में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. परीक्षा समिति ने पहली बार सेंटअप परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किया है। परीक्षा समिति ने कहा है कि वार्षिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जायेगा। सेंटअप परीक्षा के लिए विद्यार्थी परीक्षा समिति के वेबसाइट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 23 नवंबर को होगी।

परीक्षा समिति ने रिजल्ट दो दिसंबर को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करने के लिए कहा है। वहीं इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 नवंबर तक ली जायेगी. इंटर का रिजल्ट 25 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना है। परीक्षा समिति ने पहले ही निर्देशित किया है कि सेंटअप परीक्षा में वैसे ही विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनकी कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति होगी।

इसके अलावा सेंटअप परीक्षा में जो विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे या अनुपस्थित रहेंगे, उनको वार्षिक परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सेंटअप परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड से मिले निर्देश को प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दिया गया है। लिहाजा मिले दिशा निर्देश के तहत ही परीक्षा संचालित की जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *