चुनाव प्रचार के लिए झारखंड जाएंगे लालू यादव

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. कहा कि हमारे गठबंधन की ही सरकार फिर से झारखंड में बनने वाली. इस दौरान उनसे पूछा गया कि तेजस्वी तेजस्वी यादव झारखंड में प्रचार कर रहे हैं, आप कब जाएंगे इसपर उन्होंने कहा कि “हम भी जाएंगे”.

“झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुत उम्मीद है. हमारी पार्टी जीतेगी. फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव प्रचार-प्रसार के लिए निकल चुके हैं. हम भी जाएंगे.” -लालू यादव, राजद सुप्रीमो

बीजेपी नेता पर निशाना

लालू प्रसाद यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं. शुक्रवार को मीडिया ने पूछा कि ‘बीजेपी के सांसद (गिरिराज सिंह) भड़काऊ बयान देते हैं. वे कहते हैं कि बिहार में रहना है तो हिंदू बनकर रहना होगा?’ इसपर लालू प्रसाद यादव ने कटाक्ष करते हुए नीतीश कुमार और बीजेपी सांसद पर निशाना साधा.

‘सभी पाखंडी हैं’

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ‘क्या ये लोग हिन्दू नहीं हैं. सभी पाखंडी हैं.’ नीतीश कुमार क्यों चुप हैं? इसपर उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार चुप ही रहते हैं, कब बोलते हैं?’ आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव फिलहाल पटना में हैं. झारखंड और बिहार में हो रहे चुनाव को लेकर गणित बैठा रहे हैं.

राजद को 6 सीटें मिलीः झारखंड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. इंडिया गठबंधन ने राजद को 6 सीटें दी है. राजद ने चतरा से सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, कोडरमा से सुभाष यादव, देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि सुभाष यादव फिलहाल जेल में हैं.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading