Vistara की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, विमान को कराया गया खाली

बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां एक फ्लाइट में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली से पुणे जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद फ्लाइट को यात्रियों से उतार दिया गया और उनके सामानों को भी फ्लाइट से उतार दिया गया। फ्लाइट को पूरी तरह से खाली कराने के बाद उसकी जांच की जा रही है।

दरअसल, जीएमआर कॉल सेंटर पर फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने के बाद विमान कंपनी के कर्मियों और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे विमान को खाली करा दिया गया और उसकी सघन जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक फिलहाल विमान में कुछ भी संदिग्ध वस्तू बरामद नहीं हुई है। विस्तारा का यूके-971 विमान में बम की सूचना मिली है। विमान में सौ से अधिक यात्री सवार थे। फिलहाल विमान की जांच अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियों से क्लियरेंस मिलने के बाद विमान को दिल्ली से पुणे के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मोतिहारी विधायक घिरे, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

    Continue reading
    पटना में ऑस्ट्रेलियाई आर्टिस्ट और बिहार के वैज्ञानिक ने सात फेरे लिए—संस्कृतियों को जोड़ने वाला अद्भुत अंतरराष्ट्रीय विवाह

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *