Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

ByKumar Aditya

सितम्बर 22, 2024
IMG 20240922 WA0014 jpg

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा भागलपुर के द्वारा सदर अस्पताल एवं जिला स्कूल मे स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इसके तहत साफ सफाई करने के बाद अभियान को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।सभी सदस्यों ने बड़ी तत्परता और उत्साह के साथ भाग लिया।

मोदी जी ने स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाया:-संतोष कुमार

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह पहल देशभर में क्रांति का रूप ले चुकी है और हमें इसे हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रभारी बंटी यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी को इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना होगा, क्योंकि स्वच्छता के माध्यम से ही हम एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।

ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अमरदीप साह ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हमें ”संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता के सिद्धांत पर अमल करना होगा अपने व्यवहार में स्वच्छता के साथ ही अपने आसपास भी स्वच्छता रखनी चाहिए!

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रोहित पांडेय,पूर्व प्रत्याशी अर्जित चौबे,रोशन सिंह, योगेश पांडेय, स्वेता सिंह,निरंजन सिंह,प्रतिक आनंद,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, चंदन ठाकुर,डॉ संजय कुमार, डॉ ओमनाथ भारती,भोला मंडल,विनोद सिन्हा, रितेश घोष, प्रणव दास,विनीत भगत, धर्मेंद्र बब्लू, रिंकू वर्मा,कुंदन सिंह,नीतू चौबे,मनीष मिश्रा,दानिश इक़बाल, चंदन पोद्दार, दीपक केडिया, संजू गुप्ता,हर्ष कुमार,विनोद मंडल, चंदन यादव, अमन कुमार आदि कार्यकर्त्ता शामिल होकर सफाई अभियान चलाया।