
भागलपुर | 28 मई 2025 — राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को भागलपुर के लाजपत पार्क में वृक्षारोपण, स्वच्छता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को सांख्यिकीय कार्यों के महत्व के बारे में जागरूक करना और जन सहयोग के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के तहत न केवल वृक्षारोपण किया गया बल्कि पार्क की साफ-सफाई भी की गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने लोगों के बीच विभाग द्वारा किए जाने वाले सर्वेक्षण कार्यों की जानकारी साझा की और उनके सहयोग की अपील की। स्थानीय नागरिकों ने भी सर्वेक्षण कार्यों में सहयोग देने की उत्सुकता जाहिर की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यालय प्रभारी श्री राजीव कुमार झा ने बताया कि NSO वर्ष 1950 से ही देश में गरीबी, शिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर आंकड़े संकलित कर रहा है। इन आंकड़ों का उपयोग नीतियों के निर्माण और योजनाओं के कार्यान्वयन में किया जाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री रंजीत कुमार, अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं वार्ड संख्या 20 के वार्ड पार्षद श्री शांडिल्य नन्दिकेश भी उपस्थित रहे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हुआ।
कार्यक्रम के माध्यम से न केवल सांख्यिकी कार्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सहभागिता का भी संदेश दिया गया।