Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधायक श्रेयसी सिंह समेत नौ खिलाड़ी सम्मानित हुए

ByKumar Aditya

अगस्त 30, 2024
Shreyashi singh scaled

राजगीर/पटना। सीएम नीतीश कुमार के राजगीर दौरे के दौरान जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह सहित नौ खिलाड़ी सम्मानित हुए।

श्रेयसी सिंह को पेरिस ओलंपिक में सहभागिता के लिए 50 लाख, आकाश को तलवारबाजी में एशियन गेम्स के लिए 25 लाख, सुधांशु शेखर को एशियन सेलिंग खेलके लिए 25 लाख, श्वेता शाही को एशियन गेम्स में रग्बी के लिए 25 लाख, मो.शम्स आलम शेख को एशियन गेम्स के पारा स्वीमिंग के लिए 10 लाख, चंदन कुमार सिंह को लॉन बॉल्स के लिए सीनियर एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण के लिए 37 लाख 50 हजार, मो. जलालुद्दीन को सीनियर एशियन चैंपियनशिप में पारा साइकिलिंग के लिए 15 लाख, द्रोणाचार्य अवार्डी शशिभूषण को कुश्ती के लिए दो लाख नकद पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रीय हॉकी टीम की सविता, बीचू देवी खरीबम, दीप ग्रेस इक्का, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, सुशीला चानू, निशा, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, वैष्णवी, ललरेमसियामी, वंदना कटारिया, संगीता, दीपिका व कोच हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।