Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अररिया में पकड़ा गया दो फर्जी परीक्षार्थी

ByKumar Aditya

अगस्त 29, 2024
Arrested jpg

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अररिया में बुधवार को दो फर्जी परीक्षार्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेंटर मजिस्ट्रेट ने परीक्षा दे रहे आरोपी और असली अभ्यर्थी दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि मदरसा यतीम खाना केंद्र पर धर्मेंद्र कुमार राय की जगह पर मोहन कुमार परीक्षा देने पहुंचा था। जबकि प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल सेंटर पर कुणाल कुमार के बदले उनका भाई कुंदन कुमार परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस ने सुल्तानगंज भागलपुर निवासी मोहन कुमार और कोयली खुटहा, भागलपुर निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है।

करंट अफेयर्स, बायोलॉजी और गणित ने उलझाया

जिला स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र से निकले लखीसराय के परीक्षार्थी मयंक, साहिल और सोनल ने बताया कि अंतिम दिन के प्रश्न थोड़े कठिन थे। करंट अफेयर्स, जीव विज्ञान और गणित के सवाल थोड़े परेशान करने वाले थे। इधर, राजकीय बालिका इंटर स्कूल से परीक्षा देकर निकली सहरसा की परीक्षार्थी राखी ने बताया कि सारे सवाल सिलेबस से ही पूछे गए थे, लेकिन काफी उलझाऊ थे।