Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 7 वरिष्ठ IAS अफसर 18 दिनों के लिए जा रहे ‘मसूरी’, अपर मुख्य सचिव से लेकर प्रधान सचिव के हैं नाम

ByLuv Kush

फरवरी 23, 2025
ias transfer jpeg

बिहार के सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग में जाएंगे. इन अधिकारियों का लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 7 से 25 अप्रैल तक प्रशिक्षण है .ये सभी अनिवार्य मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण पेज-5 में शामिल होंगे .

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव भी जाएंगे मसूरी

केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की तरफ से बिहार सरकार को पत्र भेजा गया है. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है .जिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण में जाना है, उसमें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी भी शामिल हैं.

प्रधान सचिव स्तर के छह अधिकारी लेंगे ट्रेनिंग

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ प्रधान सचिव स्तर के छह अधिकारी हैं. योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव की सेंथिल कुमार, निर्वाचन विभाग के प्रधान सचिव एच.आर. श्रीनिवास, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथू और खान विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों को 18 दिवसीय प्रशिक्षण में मसूरी जाना होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *