पटना। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत राज्यभर में 649 नए पुलों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना के ज़रिए ग्रामीण इलाकों में आवागमन को बेहतर और सुविधाजनक बनाया जाएगा।
लगभग ₹ 2977 करोड़ की लागत
सभी स्वीकृत पुलों के निर्माण पर कुल ₹ 297712.077 लाख (लगभग ₹ 2977 करोड़) की लागत आने का अनुमान है। योजना में राज्य के सभी जिलों को शामिल किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
पूर्वी चंपारण सबसे आगे
इस योजना में पूर्वी चंपारण जिला को सबसे अधिक 54 पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इन पुलों की कुल लंबाई 1984.21 मीटर होगी, जिस पर करीब ₹ 20574.26 लाख की राशि खर्च की जाएगी। पूर्वी चंपारण राज्य में पुल निर्माण के लिहाज से अग्रणी बना है।
पटना में भी होंगे 14 नए पुल
राजधानी पटना में भी योजना के तहत 14 पुलों का निर्माण प्रस्तावित है। इनकी कुल लंबाई 579.13 मीटर होगी और इन पर लगभग ₹ 7203.72 लाख की लागत आएगी।
संपर्क, व्यापार और सुविधाओं को मिलेगी रफ्तार
राज्य सरकार की इस पहल से ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच संपर्क बेहतर होगा, किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी, तथा स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं तक आसान पहुंच संभव होगी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों और स्थानीय विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।