
पटना। बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत पहले 15 दिनों में कुल 57.48 प्रतिशत गणना फॉर्म जमा किए जा चुके हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम छह बजे तक 7,89,69,844 (करीब 7.90 करोड़) मौजूदा मतदाताओं में से 4,53,89,881 ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं।
पिछले 24 घंटों के भीतर 83,12,804 फॉर्म जमा हुए, जो कि एक दिन में 10.52 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। आयोग का कहना है कि यदि यही रफ्तार बनी रही, तो शेष 42.5 प्रतिशत गणना फॉर्म भी निर्धारित तिथि 25 जुलाई से पहले जमा हो जाएंगे।
अभियान की निगरानी कर रहे अधिकारियों ने बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों और माइग्रेटेड वोटर्स की भागीदारी में सुधार देखा गया है। चुनाव आयोग ने अस्थायी रूप से स्थानांतरित (माइग्रेटेड) मतदाताओं के लिए ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिससे वे प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकें।
अभियान के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरित और संग्रहित कर रहे हैं। आयोग ने जिला प्रशासन और निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी और प्रगति की दैनिक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी तरह की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा से बचा जा सके।
चुनाव आयोग का यह विशेष अभियान मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।