1751772643562
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 6 जुलाई – बिहार सरकार ने राज्य के 19 जिलों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत 51 पॉलीक्लिनिक खोलने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह पहल नेशनल शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लागू की जा रही है।

राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया है और सभी संबंधित जिलों के सिविल सर्जनों को संचालन संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पॉलीक्लिनिकों का संचालन लोक-निजी भागीदारी (PPP मॉडल) के तहत किया जाएगा।

इन पॉलीक्लिनिकों में नागरिकों को सामान्य चिकित्सा के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं और सशक्त होंगी।

जिन जिलों में पॉलीक्लिनिक स्थापित किए जाएंगे:
गया, नालंदा, पटना, रोहतास, दरभंगा, बांका, भागलपुर, मुंगेर, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण और सहरसा।

सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से शहरी गरीब आबादी को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।