images 3
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना (बिहार): आगामी 25 मई को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को पटना समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया है।

जारी आदेश के अनुसार, ये अधिकारी 24 मई से पटना जिलाधिकारी के अधीन कार्य करेंगे। पटना में UPSC परीक्षा के लिए 91 केंद्रों की व्यवस्था की गई है, जिन पर हजारों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के निर्बाध और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह प्रतिनियुक्ति की गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, सभी अधिकारियों को परीक्षा की पूर्व संध्या से ही ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा, ताकि समय से पहले सभी तैयारियों की समीक्षा की जा सके और किसी भी प्रकार की प्रशासनिक चूक से बचा जा सके।

देखें लिस्ट :

NewsDeatils325e153961ff4f23955138bf946e4476248

NewsDeatils8c5983eca06441b0a4709b4a77cba16b247

यह कदम UPSC परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा को बनाए रखने की दिशा में एक अहम प्रशासनिक निर्णय माना जा रहा है।