GridArt 20240628 140032073 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना/बिहारशरीफ। नीट पेपर लीक कांड के सरगना संजीव मुखिया ने सेटिंग रैकेट चलाकर करोड़ों रुपए की अवैध कमाई की है।

नालंदा के नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात संजीव के नालंदा में पैतृक घर समेत दो जगह तथा पटना में किराए के निजी आवास समेत दो ठिकानों पर ईओयू ने छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई मंगलवार से शुरू हुई, जो बुधवार दोपहर तक चली। आय से 144 अधिक की अवैध संपत्ति पाई गई है। ईओयू ने डीए केस मामले में संजीव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम में एक नया मामला दर्ज किया है। उसने पद का दुरुपयोग करते हुए खुद और परिजनों के नाम पर अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। पटना और पैतृक घर से 11 लाख 50 हजार नगद, परिजनों के नाम पर 2 पहिया, 4 पहिया व 16 पहिया वाहन, 12 मोबाइल, जमीन के कागजात मिले हैं। उसके परिचित के खगौल रोड में मौजूद फ्लैट में क्रेटा गाड़ी मिली, जो संजीव के नाम से है।