
पटना/भागलपुर – महिलाओं की सुरक्षित और किफायती यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की ओर से शुक्रवार को पटना से भागलपुर और पूर्णिया के लिए दो-दो महिला स्पेशल पिंक बसों को रवाना किया गया। देर रात ये बसें अपने-अपने गंतव्य स्थान पर पहुँच गईं।
परिचालन जल्द शुरू होगा
बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अजिताभ कुमार ने जानकारी दी कि मई के अंतिम सप्ताह तक इन पिंक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल परमिट और रूट चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।
न्यूनतम किराया 6 रुपये
इन पिंक बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को न्यूनतम 6 रुपये में सफर करने की सुविधा मिलेगी। यह पहल महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है।
क्या है पिंक बस सेवा?
‘पिंक बस’ सेवा खास तौर पर महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुलभ और सस्ती परिवहन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसमें महिला कंडक्टर और CCTV जैसी सुविधाएं भी शामिल हो सकती हैं।