Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20240527 181825 WhatsApp

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक मोहल्ले में 24 तारीख को हुए रेशमा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का मूंगड़ा के साथ रेशमा के पति मोहम्मद परवेज को हबीबपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की माने तो पैसे की लेनदेन को लेकर रेशम की हत्या की गई थी. लेकिन सूत्रों की माने तो अवैध संबंध को लेकर यह हत्या की गई थी.

रेशमा का फुफेरे भाई से अवैध संबंध था. घटना की रात रेशमा अर्धनग्न अवस्था में फुफेरे भाई से बात करते हुए परवेज ने देख लिया. जिसके बाद गुस्से में परवेज ने पत्नी रेशमा की हत्या कर दी.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें