Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Prepaid Smart Meter

भागलपुर में स्मार्ट मीटर का विरोध भी जारी है। विरोध के बीच लगाए गए 375 स्मार्ट मीटर। भीखनपुर व बरहपुरा में दूसरे दिन गुरुवार को भी विरोध के बीच स्मार्ट मीटर लगाए गए। शाम तक बिजली कंपनी ने 375 स्मार्ट मीटर लोगों के घरों में लगा दिए।

विरोध की आशंका के कारण बिजली कंपनी के अधिकारी दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ इलाके में पहुंचे। मीटर लगाने के दौरान पहले तो लोगों ने आनाकानी की, लेकिन समझाने के बाद वे लोग स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए तैयार हो गए। तिलकामांझी विद्युत सबडिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि भीखनपुर व बरहपुरा में स्मार्ट मीटर लगाने का काम लगातार जारी रहेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें