Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231221 140911 jpg

भागलपुर : बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2.0 में शामिल अभ्यर्थियों को जालसाजों का फोन आना शुरू हो गया है. कई अभ्यर्थियों को अज्ञात नंबरों से फोन कर नौकरी से लेकर मनचाहे ज्वाइनिंग तक का प्रलोभन दिया जा रहा है. भागलपुर शहर के देवराज कुमार को इसी तरह एक जलसाज का फोन आया तो देवराज कुमार ने जब सवाल जवाब किया तो दोनों के बीच मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया.

जिसके बाद फोन को काट दिया गया. ब्योमकेश नाम के भी व्यक्ति को अज्ञात नंबर से इसी तरह का प्रलोभन दिया गया. हालांकि उन्होंने भी उक्त कॉल को हल्के में लिया. कई अन्य अभ्यर्थियों को भी इस तरह के कॉल आ रहे हैं. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने इस तरह के जाल साजों के फेर में किसी भी अभ्यर्थी को न फंसने की सलाह दी है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें