Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रूस में पांच भारतीय छात्र डूबे, दो की मौत

ByKumar Aditya

जून 8, 2024
Screenshot 20240608 095935 Chrome

नई दिल्ली। रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के नजदीक वोल्खोव नदी में पांच भारतीय मेडिकल छात्र डूब गए। दो के शव मिल गए हैं और दो की तलाश जारी है। एक छात्रा को बचा लिया गया।

महाराष्ट्र निवासी हर्षल अनंतराव देसाले, जीशान अशपाक पिंजरी, जिया फिरोज पिंजरी और मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब वेलिकी नोवगोरोद शहर में यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। भूपेश सोनावणे वह पांचवीं छात्रा हैं, जिन्हें बचाने में सफलता मिली। विदेश मंत्रालय ने कहा, चारों छात्र वोल्खोव नदी में डूब गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *