Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231111 140228

3500 बाइक और 350 कार की हुई डिलीवरी

भागलपुर | धनतेरस में मोटरवाहनों की खूब बिक्री हुईधनतेरस में मोटरवाहनों की खूब बिक्री हुई।शुक्रवार को लोग सुबह से ही शोरूम में अपने वाहनकी डिलवरी के लिए पहुंचने लगे थे। धनतेरस केदिन शहर में 3500 मोटरसाइकिल और स्कूटी और350 कार व तीन पहिया वाहन सड़कों पर उतरे।लोगों के अंदर सबसे ज्यादा एवरेज बाइक औरस्पोर्ट कार का क्रेज देखा गया। शर्वा टीवीएस केएमडी रवि दुबे ने बताया कि धनतेरस को लेकरलोगों ने पहले से ही बुकिंग करा ली थी।

1300गाड़ियां डिलीवर हुई

अशोक बजाज के एमडीनिरंजन कुमार ने बताया कि धनतेरस में 500मोटरसाइकिल की डिलीवरी हुई। विनीत हीरो कीएमडी पुष्पम झा ने बताया कि भागलपुर से हीरो कीकरीब 600 दोपहिया वाहन निकले हैं। विभुति होंडाके अमित कुमार ने बताया कि धनतेरस में 600वाहनों की डिलीवरी हुई है। महिन्द्रा शोरूम के एमडीराजेश संथालिया ने बताया कि उनके शोरूम सेथार, बोलेरो, एक्सयूवी, स्कॉर्पियो और थ्री व्हीलरको मिलाकर 200 वाहनों की डिलीवरी हुई है। इसीतरह मारुति, ह्युंडई, रेनॉल्ट की भी 150 कार कीबिक्री हुई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें