घोरघट से मिर्जाचौकी बन रहे एनएच-80 सुल्तानगंज बाजार, अब्जूगंज, कासिमपुर और नवादा में चौड़ा नहीं हो पाएगा
सुल्तानगंज, कासिमपुर अजूगंज, और नवादा में चौड़ा नहीं हो पाएगा एनएच-80
घोरघट से मिर्जाचौकी बन रहे एनएच-80 सुल्तानगंज बाजार, अब्जूगंज, कासिमपुर और नवादा में चौड़ा नहीं हो पाएगा। इन चारों जगहों पर सड़क किनारे पक्के मकान होने के कारण सड़क सात मीटर ही चौड़ी है। विभागीय अभियंताओं ने बताया कि इन स्थानों पर सड़क की चौड़ाई 7 मीटर ही है। योजना में भू अधिग्रहण का प्रावधान नहीं है। इसलिए, अब इस सड़क का काम वन टाइम इम्प्रूवमेंट के तहत कराया जाएगा।
इन जगहों पर ड्रेनेज को सड़क के नीचे ही बनाया जाएगा। ऊपर से आरसीसी की चादर डालकर मजबूती दी जाएगी। घोरघट से मिर्जाचौकी तक 883.76 करोड़ से सड़क को 10 मीटर चौड़ा करना है। फिलहाल घोरघट से दोगच्छी तक 398.88 करोड़ रुपये से काम हो रहा है। दूसरी ओर एनएच-80 पर बनने वाले तीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के लिए डीपीआर बनाने में दिलचस्पी न दिखाने के चलते इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। शिवनारायणपुर, मिर्जाचौकी और साफिया सराय में आरओबी बनना है। एनएच-80 पर बनने वाले तीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) की डीपीआर बनाने में दिलचस्पी किसी कंपनी ने नहीं दिखाई। अब दिवाली बाद फिर से टेंडर निकाला जाएगा। तीनों आरओबी की डीपीआर तैयार करने के लिए 15-15 लाख रुपए का – प्रावधान किया गया है। आरओबी 12 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा बनाया जाना है। एनएच के अधिकारियों की मानें तो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने मधुबनी के एनएच-527 ए के आरओबी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम भी इसी टेंडर में शामिल किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.