Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
images 21 1

राजस्व कर्मी पर चलेगी विभागीय कार्यवाही

भागलपुर | कहलगांव अंचल के तत्कालीन राजस्वकर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक रमेश कुमारने फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल-खारिजकिया। इस मामले में अब उनके खिलाफ विभागीयकार्यवाही चलेगी। इसके लिए डीएम ने आदेशजारी किया है। इसमें कहा गया है कि विभागीयकार्यवाही का संचालन एडीएम (विभागीयजांच) करेंगे। जबकि कहलगांव के सीओ कोप्रस्तुतीकरण पदाधिकारी बनाया गया है। साथही राजस्व कर्मचारी रमेश कुमार से कहा गया हैकि वे अपने बचाव में अपना पक्ष रखने के लिएसंचालन पदाधिकारी से अनुमति ले लें और खुदउपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि इसमामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र भी गठितकिया गया है। उन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार परदाखिल-खारिज केस में स्वीकृति की अनुशंसा करदी ।

कहलगांव के पुराने वार्ड संख्या 7, नया वार्डसंख्या-5 में बिना किसी सक्षम प्राधिकार के आदेशके स्वीकृति की अनुशंसा कर दी थी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें