
भागलपुर (बिहार)। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (33) के तार अब बिहार के भागलपुर जिले से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस-प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और अजगैवीनाथ धाम सहित अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
2023 में चार बार आई थी सुल्तानगंज, बनाए थे वीडियो
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा वर्ष 2023 में चार बार सुल्तानगंज आई थी और इस दौरान उसने अजगैवीनाथ धाम का दौरा भी किया था। उसने मंदिर और आसपास के इलाकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया था, जो अब जांच के दायरे में है। पुलिस को शक है कि उसने स्थानीय गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखी थी।
मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच तेज
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विशेष पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मंदिर परिसर में आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
वित्तीय और डिजिटल गतिविधियों की गहन जांच
फिलहाल, पुलिस टीम ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स, यूट्यूब चैनल और उसके वित्तीय लेनदेन की गहन जांच कर रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह सुल्तानगंज में किन-किन लोगों से मिली थी और उसका उद्देश्य क्या था।
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय
मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण केंद्रीय एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। ज्योति से पूछताछ के आधार पर उसके संपर्कों और नेटवर्क की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।