20250526 174934
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पहले वह पुलिस रिमांड पर थी, जहां उससे विभिन्न जांच एजेंसियों ने गहन पूछताछ की।

गिरफ्तारी और पूछताछ का क्रम

ज्योति को 16 मई को गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। अब तक वह तीन बार पुलिस रिमांड पर रही, जिनमें कुल 9 दिनों की पूछताछ हुई। इस दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), खुफिया ब्यूरो (IB) और सैन्य खुफिया विभाग की टीमें भी उससे पूछताछ कर चुकी हैं।

पाकिस्तानी अधिकारी से संपर्क के प्रमाण

पुलिस का कहना है कि मल्होत्रा का संपर्क पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से था, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को देश से निष्कासित कर दिया था। दावा किया गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI उसे एक ‘एसेट’ के तौर पर विकसित कर रही थी।

डिजिटल सबूतों की जांच जारी

जांच के दौरान पुलिस को डिलीट की गई चैट्स प्राप्त हुई हैं, जो उसके लैपटॉप और मोबाइल से फोरेंसिक तरीके से निकाली गईं। मल्होत्रा के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या कोई संवेदनशील सूचना साझा की गई थी।

अभी तक कोई रणनीतिक जानकारी साझा करने का सबूत नहीं

हिसार पुलिस अधीक्षक के अनुसार, “अब तक की जांच में ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है जिससे यह स्पष्ट हो कि ज्योति मल्होत्रा ने संवेदनशील रक्षा या रणनीतिक जानकारी हासिल की या साझा की हो। न ही उसके आतंकी संगठनों से किसी तरह के संबंध या आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के संकेत मिले हैं।”

अंतरराष्ट्रीय यात्राएं भी जांच के दायरे में

जांच में यह भी सामने आया है कि मल्होत्रा पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और कुछ अन्य देशों की यात्रा कर चुकी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन यात्राओं का उद्देश्य क्या था और क्या उनमें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि शामिल थी।