WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251016 093641637 scaled

मोतिहारी: जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा टाल में एक युवक की गोलियों से हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया गया।मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन (उम्र 29 वर्ष), निवासी चैलाहा टाल के रूप में हुई है।


घूमने निकला था सद्दाम, दोपहर बाद फोन हुआ बंद

जानकारी के अनुसार, मृतक सद्दाम हुसैन शनिवार को अपने एक साथी के साथ रघुनाथपुर स्थित भवानी चौक में बने डेरा से बाइक से निकला था। दोपहर करीब 2 बजे के बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


झाड़ी में मिला शव, पुलिस ने की बरामदगी

इसके बाद परिजन बंजरिया थाना पहुंचे और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पलाई फैक्ट्री के पास झाड़ी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


एकलौता बेटा था सद्दाम, घर चलाता था किराना दुकान

सद्दाम अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। उसके पिता विदेश में मैकेनिक का काम करते हैं, जबकि सद्दाम अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रघुनाथपुर में रहता था।
वह घर पर किराना दुकान चलाता था।


पुलिस की जांच में सामने आया हत्या का कारण

पुलिस के अनुसार, सद्दाम को दो गोलियां मारी गईं और उसके हाथ की एक उंगली भी काटी गई है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया,

“प्रारंभिक जांच में यह मामला पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है।
शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और छापेमारी जारी है।”


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें