
बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार की विफलता और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के विरोध में आज भागलपुर में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। मुजफ्फरपुर में एक दलित नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और फिर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में इलाज के दौरान बरती गई लापरवाही से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया।
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा हुआ खोखला: विशाल कुमार
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के भागलपुर अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा —
“आज हर दिन देश में किसी न किसी बेटी पर जुल्म हो रहा है। कहीं दरिंदगी, कहीं लापरवाही। और सरकार? या तो चुप है, या मूक दर्शक बनी हुई है। एक दलित बच्ची की जान गई और सिस्टम खामोश है, इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। अगर सरकार वाकई बेटियों की सुरक्षा चाहती है तो उसे अपनी आंखें खोलनी होंगी।”
नवगछिया में भी संदिग्ध हालात में मिली युवती की लाश
इसी दौरान नवगछिया प्रखंड के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 19 वर्षीय युवती की लाश संदिग्ध हालात में मिली। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते पुलिस सजग होती तो शायद जान बच सकती थी।
इस घटना ने पूरे भागलपुर में गुस्से का माहौल बना दिया।
महिलाओं ने भी उठाई आवाज़
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा —
“हर दिन हमारी बेटियां असुरक्षित हैं। सरकार सिर्फ बयान देती है, कार्रवाई कहां है? एक बच्ची अस्पताल में मरती है, दूसरी संदिग्ध हालत में पाई जाती है और सिस्टम मूकदर्शक बना बैठा है। आखिर कब तक बेटियों के शरीर पर ज़ुल्म की दास्तानें लिखी जाती रहेंगी?”
स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हाथों में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के पोस्टर लेकर जबरदस्त नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की बागडोर उनके हाथ में नहीं चल सकती। बिहार की बेटियां असुरक्षित हैं और सरकार बेबस है।
कब जागेगा प्रशासन? कब मिलेगा न्याय?
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता और युवा संगठन अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।
युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन सरकार के लिए एक चेतावनी है कि यदि जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो प्रदेशभर में उबाल और तेज होगा।