पटना, 19 जुलाई 2025 –भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित ‘मेगा रोजगार मेला 2025’ में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए। इस रोजगार मेले में 190 से अधिक प्रतिष्ठित निजी कंपनियों की भागीदारी रही, जिनमें टाटा अलायंस, फ्लिपकार्ट, टेक महिंद्रा, पेटीएम, वोल्टास, हिटाची, अर्बन क्लैप, आदित्य बिरला और जिप्टो जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल थीं।
कार्यक्रम के दौरान करीब 48,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 20,000 से अधिक युवाओं का इंटरव्यू हुआ और 7,000 से अधिक युवाओं को तत्काल नियुक्ति पत्र (जॉब लेटर) दिए गए। कई उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है।
राहुल गांधी के विज़न पर आधारित आयोजन
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने इस मौके पर कहा:
“यह रोजगार मेला सिर्फ़ एक इवेंट नहीं, यह श्री राहुल गांधी के विज़न पर विश्वास करने वालों की एक मजबूत मुहिम है। विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर नियत साफ हो तो सबकुछ संभव है।”
उदय भानु चिब ने भाजपा और एनडीए पर हमला करते हुए कहा,
“पिछले 20 वर्षों से बिहार और 11 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद बेरोजगार युवाओं के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनी। नीतीश कुमार के बीमार पड़ने के बाद बिहार की सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है और डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को नहीं, बल्कि अपराधियों को रोजगार दिया है।”
डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस और युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार सरकार पर बेरोजगारी को लेकर कड़ी आलोचना की।
कृष्णा अल्लावरू (एआईसीसी व युवा कांग्रेस प्रभारी) ने कहा:
“पटना में आयोजित महा रोजगार मेले की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि एनडीए सरकार युवाओं को केवल जुमले देती है। कांग्रेस उनके सपनों को साकार कर रही है। जब सरकारों ने रोजगार के दरवाज़े बंद किए, तब युवा कांग्रेस ने अवसर का द्वार खोला।”
बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष गरीब दास ने कहा,
“यह भीड़ केवल रोजगार मेले की नहीं, बल्कि उन लाखों युवाओं की उम्मीद है जिन्हें बार-बार ठगा गया। हमने राहुल गांधी के मार्गदर्शन में युवाओं को उनका हक़ लौटाया है।”
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में राजेश राम (बिहार कांग्रेस अध्यक्ष), अखिलेश प्रसाद सिंह (राज्यसभा सांसद), कन्हैया कुमार (एआईसीसी एनएसयूआई प्रभारी), पप्पू यादव (लोकसभा सांसद), प्रतिमा दास (विधायक), अमित कुमार टुन्ना, पूनम पासवान, हरि कृष्णा, शेष नारायण ओझा, मो. शाहिद, और अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस का यह आयोजन राज्य में रोजगार की कमी और सरकार की निष्क्रियता पर एक वैकल्पिक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिसने हजारों युवाओं के चेहरे पर उम्मीद की एक नई रेखा खींच दी है।


