वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच मैच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 में 279 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए। वहीं, तंजीम हसन शाकिब 3 विकेट के साथ बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं, बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर ये टारगेट हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शान्तो ने 90 रन और शाकिब अल हसन ने 82 रन की पारी खेली। श्रीलंका इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम तो सेमीफाइनल की रेस से पहले से ही बाहर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.