Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 8258

चुनाव आते ही जनता पर मेहरबानी दिखाने के लिए सरकारों की ओर से कई योजनाओं की शुरुआत हो जाती है. अब इसी क्रम में एक और योजना की शुरुआत हो रही है जिसमें महिलाएं को हर महीने 2100 रुपए मिलेंगे. वहीं 60 साल पार के बुजुर्गों का हर तरह का इलाज  मुफ्त होगा चाहे वह सरकारी अस्पताल में हो जा निजी अस्पताल में.

इन दोनों योजनाओं के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो रही है. दोनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह शर्त अनिवार्य है कि लाभुक को दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का मतदाता होना होगा. इसके बाद ही वे पंजीयन उपरांत इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी घोषणा की. ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हाल ही में हमने दो योजनाओं की घोषणा की थी. इनका पंजीकरण 23 दिसंबर से शुरू हो रहा है. हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण करेगी. इसके लिए दिल्ली का वोटर ID कार्ड होना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए हमने घोषणा की थी कि हम उनके बैंक खातों में 2,100 रुपये जमा करेंगे. इसका पंजीकरण कल से शुरू हो रहा है. दूसरी घोषणा संजीवनी योजना की थी. इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। मध्यम वर्ग की कोई सुध नहीं लेता. रिटायरमेंट के बाद कई परिवारों में बुजुर्गों की कोई सुध नहीं लेता. अब आप सरकार उनका इलाज कराएगी. इस योजना का पंजीकरण भी कल से शुरू हो जाएगा.’

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें