हर घर की महिलाओं को मिलेंगे दस हजार रुपये, कांग्रेस-राजद को जनता देगी करारा जवाब : सैयद शहनवाज हुसैन

भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने भागलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति बदल चुकी है और जनता कांग्रेस एवं राजद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता विपक्ष को कड़ा सबक सिखाएगी और एनडीए भारी बहुमत से सत्ता में वापसी करेगा।


महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का बड़ा ऐलान

शहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता में महिलाओं को सशक्त बनाने वाली मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह बिहार की महिलाओं की आर्थिक आज़ादी में मील का पत्थर साबित होगी।

  • योजना के तहत हर घर की एक महिला को 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • महिला का व्यवसाय सफल होने पर आगे 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा परिवर्तन है।


भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

भागलपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने शहनवाज हुसैन का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान शहनवाज का आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का भविष्य उज्ज्वल है।


“चिराग एनडीए के साथ रहेगा” – शहनवाज हुसैन

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार भी भाजपा का “चिराग” एनडीए के साथ जलता रहेगा।
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि ये दल केवल जातीय समीकरण और परिवारवाद की राजनीति करते हैं, जबकि भाजपा विकास और सुशासन की राजनीति करती है।


भाजपा का फोकस – गरीब, किसान, महिला और नौजवान

शहनवाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, महिला और नौजवानों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
आज केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ हर तबके तक पहुँच रहा है। उन्होंने दावा किया कि जनता विकास और विश्वास के आधार पर ही एनडीए को दोबारा सत्ता सौंपेगी।


विपक्ष पर हमला – “न मुद्दा है, न नेतृत्व”

शहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद के पास न कोई ठोस मुद्दा है और न ही मजबूत नेतृत्व।
इसी कारण वे व्यक्तिगत हमले और अपमानजनक बयानबाज़ी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बहुत समझदार है और इस बार के चुनाव में कांग्रेस और राजद को करारा जवाब देगी।


भागलपुर में भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का बयान साफ संकेत देता है कि एनडीए चुनाव में महिलाओं और विकास को मुख्य मुद्दा बनाएगा। वहीं विपक्ष की बयानबाज़ी पर जनता की प्रतिक्रिया अब सीधे चुनावी नतीजों में देखने को मिलेगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…