WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 2409

बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी कराने के बाद महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी अजीत प्रसाद की पत्नी सीता देवी (30) प्रसव पीड़ित होने पर 26 फरवरी को निजी अस्पताल सहयोग में भर्ती हुईं थीं, जहां ऑपरेशन से उसने एक बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद उक्त महिला की तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल वालों ने उसे हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां भी इलाज के दौरान उसकी तबीयत ठीक नहीं होने पर परिजन उक्त महिला को लेकर सदर अस्पताल छपरा पहुंचे।

अस्पताल के कर्मचारी फरार 
इलाज के दौरान सोमवार की रात में उक्त महिला की मौत होने पर परिजन आक्रोशित होकर निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्होंने तोड़फोड़ की। परिजनों को आक्रोशित देखकर अस्पताल में काम करने वाले सभी लोग वहां से फरार हो गए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराने के बाद उनसे प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें