पटना।बिहार विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ महीने बचे हैं और सियासी सरगर्मी चरम पर है। इंडिया गठबंधन जहां एकजुटता दिखाने में जुटा है, वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान देकर महागठबंधन में खलबली मचा दी है।
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 60 सीटों की मांग भी रख दी है। यही नहीं, सहनी ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा सीटों पर भी वीआईपी के प्रत्याशी उतारने की इच्छा जताई है।
सीतामढ़ी की सभी सीटों पर वीआईपी की नजर
मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी सीतामढ़ी के रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर और बेलसंड सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने महागठबंधन से इन सीटों को देने की मांग करते हुए कहा, “अगर गठबंधन चाहे तो हम सभी आठों सीटें लड़ने को तैयार हैं। साथ ही प्रदेश की 60 सीटों पर वीआईपी उम्मीदवार उतारेगी।”
महागठबंधन में सीटों को लेकर बढ़ी हलचल
मुकेश सहनी ने बताया कि पिछले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने 60 सीटों पर लड़ने की इच्छा जताई थी। अब वह इंडिया गठबंधन की 12 जून को होने वाली चौथी बैठक में इस मुद्दे को खुलकर उठाएंगे। उनके इस बयान से महागठबंधन, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ना तय है।
निषाद आरक्षण पर मोदी के समर्थन में सहनी का बड़ा बयान
इस मौके पर सहनी ने निषाद समाज को आरक्षण देने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा, “अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद समाज को आरक्षण देंगे तो हम उनके लिए प्राण भी दे देंगे। हमारी पार्टी निषाद और अति पिछड़ा वर्ग की आवाज है और उनकी हिस्सेदारी का सम्मान होना चाहिए।”
मुकेश सहनी ने दावा किया कि 60 सीटों पर चुनाव लड़कर वीआईपी कम से कम 40 सीटें जीतने में सफल होगी और सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।