
बक्सर, बिहार।बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखन डिहरा गांव से एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को कॉल कर अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आपत्तिजनक हालत में देखकर भड़का पति
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गांव निवासी सुनील साह जब अचानक घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही मैना पासवान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह देख उसका गुस्सा फूट पड़ा और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी।
लोहे के बटखारे से वार कर की हत्या
गुस्से में आकर सुनील ने पास में रखे लोहे के बटखारे से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में मैना पासवान भी घायल हुआ, लेकिन वह किसी तरह भाग निकला।
पुलिस को दी खुद सूचना, मौके से हुआ गिरफ्तार
हत्या के बाद सुनील ने खुद पुलिस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अशफाक अख्तर अंसारी और थानाध्यक्ष शंभू भगत मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद गांव में फैली सनसनी
यह दिल दहला देने वाली घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। गांव में तनावपूर्ण माहौल है और लोग इस खौफनाक हत्या से स्तब्ध हैं।