19 05 2025 samastipur bribe case 23941664
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

समस्तीपुर।बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल के प्रबंधक विश्वजीत रामानंद को चार हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर मानदेय भुगतान के बदले पैसे मांगने का आरोप था।

वेतन भुगतान के बदले मांगी थी रिश्वत
ब्यूरो के अनुसार, समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी जय राम सिंह ने 13 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रबंधक विश्वजीत रामानंद उनसे वेतन भुगतान के बदले चार हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद कार्रवाई की योजना बनाई गई।

धावा दल ने की छापेमारी, रंगे हाथ गिरफ्तार
शिकायत की पुष्टि होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक सतेन्द्र राम के नेतृत्व में निगरानी ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में ही आरोपी को चार हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

कोर्ट में होगी पेशी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे निगरानी न्यायालय, मुजफ्फरपुर में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से अस्पताल प्रशासन और जिले के अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है।