Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 0363

अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला सिपाहियों को देखकर ताली बजायी थी. आमतौर पर इस तरह के कार्यक्रम में पुरुष सिपाही ही होते हैं, लेकिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शहादत सलामी में महिला सिपाही थीं.

नीतीश के ताली बजाने पर क्या बोले अशोक चौधरी?: अशोक चौधरी ने कहा कि सायरन जब बंद हुआ तो महिला सिपाहियों को देखकर ही मुख्यमंत्री ने ताली बजायी थी. तेजस्वी यादव की ओर से आरोप लगाए जाने पर अशोक चौधरी ने कहा तेजस्वी यादव जो भी आरोप लगाते हैं, उसे मीडिया के लोग गंभीर ही बोलते हैं. महात्मा गांधी के प्रति हमारे नेता का समर्पण है, आप उनके काम से देखते हैं.

“महात्मा गांधी के प्रति नीतीश कुमार ने क्या किया है, उनके प्रति क्या सोच और भाव है, अपनी योजनाओं में महात्मा गांधी को नीतीश कुमार ने कैसे शामिल किया, सब जानते हैं. तेजस्वी के पिताजी की भी सरकार थी. क्या महात्मा गांधी को लेकर किताबों का निर्माण किया, महात्मा गांधी ने किस प्रकार से आजादी की लड़ाई लड़ी स्कूल में पढ़ाने का काम किया. यह कहने से नहीं होगा कि हम गोडसे वादी हैं, सिर्फ पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए इस तरह का बयान देते हैं.“- अशोक चौधरी, भवन निर्माण विभाग मंत्री, बिहार सरकार

‘महिला सिपाहियों को देखकर बजाई ताली’: उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने दलित, आधी आबादी, पंचायत को लेकर क्या कहा है, उस पर हमारे नेता ने काम किया. शराबबंदी के बारे में बापू ने क्या कहा तो हमारे नेता ने इन सब पर अमल किया है. कानून बनाकर भी और पुलिस फोर्स में सबसे ज्यादा महिला पुलिस बिहार में है. महिला सिपाही की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री ने आरक्षण की व्यवस्था की और पुलिस में इतनी तादाद में महिलाओं को देखकर उन्होंने ताली बजाया. अब हर आदमी का सोचने का अपना-अपना तरीका है.

तेजस्वी पर अशोक चौधरी का पलटवार: अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष के नेता नीतीश कुमार को कामकाज के आधार पर धर नहीं सकते हैं. नीतीश कुमार की कार्यशैली और ईमानदारी पर सवाल नहीं कर सकते हैं. तब ये लोग डेढ़ दो साल से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को चार लोग घेरे हुए हैं. सरकार का कामकाज 5 अधिकारी चला रहे हैं. नीतीश कुमार ऐसे बोल रहे हैं, ऐसे कर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार किस प्रकार से काम कार्य कर रहे हैं, प्रगति यात्रा में जाकर लोग देख सकते हैं.

तेजस्वी ने क्या कहा था? छपरा में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी ने कहा कि आए दिन बिहार में सैकड़ों राउंड गोलियां चल रही है. निर्दोष लोगों की जानें जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. मुख्यमंत्री महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ताली बजाई और बयान दिया कि महिला भी कपड़े पहनती हैं, इसके पहले भी वह कई ऐसा बयान दे चुके हैं. इससे लगता है कि होश में नहीं है.

क्या है मामला: दरअसल, पटना के गांधी घाट पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हो रही थी, तो उस समय अचानक नीतीश कुमार ताली बजाने लगे. मुख्यमंत्री के बगल में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की जब उनपर नजर गई तो उन्होंने मुख्यमंत्री को देखा और इशारा किया. तब मुख्यमंत्री ने तत्काल ताली बजाना बंद किया.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें