बिहार कैडर की एक आईएएस अधिकारी अब उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी हो गई हैं. उन्होंने अपना कैडर चेंड करा लिया. इस वजह से 2024 लास्ट में सुर्खियों में रहीं. IAS प्रतीक्षा सिंह ने UPSC परीक्षा में 52वीं रैंक हासिल कर साबित कर दिया था कि असफलताओं से सीखकर आगे बढ़ने वाले ही असली विजेता होते हैं.
आईएस प्रतीक्षा सिंह के कैरियर सफर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ. इनका परिवार गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहता है. उनके पिता शिक्षक हैं, मां गृहिणी और भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर. एक साधारण परिवार में जन्मी प्रतीक्षा के सपने साधारण नहीं थे. वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थीं. 2019 में अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी शुरू की. उनका पहला प्रयास 2020 में था, जिसमें उन्होंने प्रीलिम्स और मेंस पास कर लिया, लेकिन इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाईं. 2021 में, वह प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. लेकिन इसी साल उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS परीक्षा पास कर ली और 7वीं रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर बनीं. इसके बाद इके हौसले में चार चांद लग गया. ये रूकी नहीं, लगातार आगे बढ़ते गईं. इनके ऊपर IAS बनने का भूत सवार था. एसडीएम की जिम्मेदारियों के साथ, उन्होंने अपनी UPSC की तैयारी जारी रखी. 2022 में, उनके प्रयासों ने रंग दिखाया और उन्होंने 52वीं रैंक के साथ UPSC परीक्षा पास कर ली.