Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तीन राज्य में कांग्रेस को क्यों मिली हार? JDU की सलाह- ‘INDIA’ की बैठक में सभी घटक दल करें विचार

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 4, 2023 #Bihar News, #Congress, #JDU, #The voice of Bihar
GridArt 20231204 165529387

पटनाःचार राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम सामने है. तीन राज्य में भाजपा बहुमत से अपनी सरकार बनाने में सफल रही. कांग्रेस को मात्र एक राज्य तेलंगाना में जीत नसीब हुई. रिजल्ट सामने आने के बाद कांग्रेस को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि पार्टी में अंतर्कलह के कारण ऐसा हुआ है. यह भी कारण निकल कर सामने आया है कि अगर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर चुनाव लड़ते तो आज रिजल्ट कुछ और होता।

घटक दलों को सलाहः चुनावी रिजल्ट में कांग्रेस की हार पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री विय कुमार चौधरी ने इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को सलाह दिया है. उन्होंने बताया कि तीन राज्य में कांग्रेस को इसलिए हार मिली क्योंकि वह अकेले भाजपा का मुकाबला किया. अगर सभी महागठबंधन के सभी घटक दल मिलकर चुनाव लड़ते तो आज भाजपा परास्त होती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने घटक दलों से इस कमजोरी पर विचार करने को कहा।

6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठकःवित्त मंत्री विजय चौधरी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को INDI गठबंधन की बैठक होने वाली है, जिसमें सभी दलों को एक साथ शामिल होकर चुनाव परिणाम पर विचार करने की जरूरत है. हालांकि बैठक को लेकर जगह के बारे में नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में घटक दलों को ज्यादा समझदारी से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर सभी घटक दल एक साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो रिजल्ट क्या होगा, ये सभी को पता है।

इंडिया गठबंधन एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ा था. विपक्षी दल एकजुट हो जाते हैं तो भाजपा परास्त हो जाती. एकजुट नहीं हुए तो भाजपा परास्त नहीं हुई. 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक है. खुले दिल से सबको आना चाहिए. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. तीन राज्यों में कांग्रेस को ज्यादा घाटा हुई है. नीतीश कुमार के पहल से गठबंधन हुआ. हमलोग उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस आगे बढ़कर सभी छेत्रिय दलों को उच्चित समान देगी.”-विजय चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार

एक साथ नहीं हुए तो परिणाम यही होगा: विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नाम पर चुनाव लड़ने में कोई शक नही है. इन्ही के प्रयास से इंडिया गठबंधन बना था. नीतीश कुमार (संयोजक) को लेकर अभी कोई जल्दबाजी नहीं है. हमारा लक्ष्य है मिलकर चुनाव लड़े ताकि भाजपा को बेदखल किया जाए. अगर एकसाथ चुनाव नहीं लड़े तो सबको पता है कि क्या रिजल्ट होगा. अभी देखे ही है कि किस तरह के चुनाव परिणाम आए हैं।

चार राज्यों का परिणामः मध्य प्रदेश 230 सीट, राजस्थान 199 सीट, छत्तीसगढ़ 90 सीट और तेलांगना में 119 सीट के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट रविवार को आया है. इसमें मध्य प्रदेश में भाजपा को 163, कांग्रेस को 66 से जीत मिली. उसी तरह राजस्थान में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 69, छत्तीसगढ़ में भाजपा को 54 और कांग्रेस को 35 सीट पर जीत मिली. इन तीन राज्यों में भाजपा बहुमत से जीत हासिल की. तेलांगना में कांग्रेस 64 सीट के साथ सरकार बनाने में सफल रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *