WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 9723

बिहार के नवादा जिले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जब डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी हाथों में जूता लेकर नदी में उतर पड़े.  मामला सरकंडा पंचायत को गोविंदपुर प्रखंड है. दरअसल, मुख्यालय से जोड़ने के लिए सकरी नदी पर पुल का निर्माण होना है. इस दिशा में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है. माना जा रहा है कि ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान नवादा पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शिलान्यास कर सकते हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान समेत अधिकारियों का काफिला गुरुवार को गोविंदपुर पहुंचा.

डीएम-एसपी समेत तमाम अधिकारी अपने-अपने हाथों में जूता लेकर जायजा लेने के लिए सकरी नदी में उतर गए. डीएम-एसपी समेत तमाम अधिकारी काफी देर तक नदी में घूम-घूम कर पुल निर्माण से संबंधित स्थिति का जायजा लेते रहे. बता दें कि महावरा के पास पुल का निर्माण कराया जाएगा.

पुल निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि डीपीआर को तैयार कर लिया गया है. इसको विभाग के पास भेज दिया गया है. बताया गया कि पुल की लंबाई 600 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर होगी. 21 पिलर पर पुल का निर्माण होगा. इसे सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. बहरहाल, चिर प्रतीक्षित मांग को लेकर लोगों की उम्मीदें पूरी होती दिख रही हैं. कहा जा रहा है कि सीएम ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में इसका शिलान्यास करेंगे. महावरा में भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा. नवादा और महावरा में सीएम का दौरा कब होगा इसकी तारीख अभी नहीं आई है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें