किसे छोड़ना चाह रहे अशोक चौधरी? एक ट्वीट से मचा बवाल, नीरज कुमार ने किया पलटवार
बिहार की राजनीति में जेडीयू नेता अशोक चौधरी के एक ट्वीट घमासान मचा दिया है। ट्वीट इतना घातक है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को मिलने के लिए बुलाया है। उधर चौधरी के ट्वीट के बाद जेडीयू में घमासान देखने को मिल रहा है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि जहानाबाद में जेडीयू के भूमिहार समुदाय के नेता पर सीधे तौर पर टिप्पणी करने के बाद पार्टी में अशोक चौधरी के खिलाफ एक धड़ा खड़ा हो गया है। इस बीच चौधरी के ट्वीट ने जेडीयू में तूफान मचा दिया है।
दरअसल बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की पोस्ट को देखें तो उन्होंने बढ़ती उम्र को आधार बनाकर कई बातें लिखी हैं कि समय के साथ क्या-क्या छोड़ देना चाहिए। चौधरी के ट्वीट के नीचे कमेंट करने वाले यूजर्स ने लिखा है कि ये हमला सीधे नीतीश कुमार पर है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार पर उम्र को लेकर निशाना साधते रहे हैं। हालांकि चौधरी की पोस्ट में नीतीश कुमार का जिक्र नहीं है, लेकिन चौधरी के आलोचक इसे नीतीश कुमार से जोड़ रहे हैं।
बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए।।
एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना,
"छोड़ दीजिए"बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना,
छोड़ दीजिए।गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो…
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) September 24, 2024
जानकारी के मुताबिक अशोक चौधरी के इस ट्वीट के बाद नीतीश कुमार ने अपने मंत्री को 1 अणे मार्ग पर तलब किया है। इसी बीच जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अशोक चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता। आज जनता दल यूनाइटेड की पहचान नीतीश कुमार की वजह से है। नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर हैं, जो भी नीतीश कुमार पर निशाना साधेगा, उसे सीधा जवाब मिलेगा।
हालांकि नीरज कुमार ने कहा कि मुझे अशोक चौधरी की नाराजगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। नीतीश कुमार अकेले ही सब पर भारी हैं।
आरसीपी सिंह ने किया तेजस्वी का बचाव
इसके साथ ही बिहार की राजनीति में एक और डेवलपमेंट देखने को मिला है। जेडीयू के पूर्व नेता आरसीपी सिंह ने तेजस्वी यादव का बचाव किया है। दरअसल जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर लगातार तेजस्वी यादव की शिक्षा को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। इस पर आरसीपी सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिसे जनता ने नेता मान लिया, उसकी शिक्षा पर क्या सवाल करना। आरसीपी के इस बयान को आरजेडी की तरफ उनके बढ़ते रुझान के तौर पर देखा जा रहा है। बिहार में अगली सर्दियों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन अभी से राज्य की राजनीति में गर्मी आ गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.